Upcoming movies Bollywood 2024 - indiaJana

Upcoming movies Bollywood 2024

Upcoming movies Bollywood 2024 

पिछला साल बॉलीवुड के लिए अच्छा खासा रहा और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की। Jawan,Salaar, गदर 2 जैसी फिल्मों ने डगमगाई हुए बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया अब जब नए साल की शुरुआत हो चुकी है तो   Upcoming movies Bollywood 2024 में कहां पीछे रहने वाली है तो आज हम आपको बताएंगे कि 2024 में कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने वाली है।

Fighter

26 जनवरी के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रितिक रोशन की फिल्म फाइटर जो की 220 करोड़  के भारी भरकम बजट से बनी हुईं हैं। फाइटर का टीजर रिलीज होते ही लोगों में इसका क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है फाइटर वायुसेना पर आधारित एक देशभक्त फिल्म है जिसमें रितिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आते दिखाई देंगे।

Article-370

फाइटर के बाद अगली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 तैयार है आर्टिकल 370 एक हाई ऑक्टेन, एक्शन, पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो आर्टिकल 370 को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म हैं आर्टिकल 370 ,2024 के अंत तक सिनेमाघर में आने की संभावना है।

Pushpa2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पहले पार्ट ने लोगों का दिल छू लिया था उसके बाद से पुष्पा का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा था अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa2 अगस्त माह 2024 में रिलीज हो सकती है pushpa-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए खुशी की बात है ,टीजर रिलीज होते ही Pushpa-2 ने कई तरह के रिकॉर्ड तोड़ डालें। लोगों में इस फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज देखने के बाद बहुत से लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था Pushpa2 ,केजीएफ,बाहुबली, दंगल जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Bhool bhoolaiya-3

Bhool bhoolaiya-2 की जबरदस्त सफलता के बाद Bhool bhoolaiya के मेकर अनीश बज्मी ने कहा था कि Bhool bhoolaiya-3 भी जल्द फैंस को एंटरटेन करने आएगी। Bhool bhoolaiya-3 एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें कार्तिक आर्यन फिर से लीड रोल में नजर आते दिखाई देंगे। यह फिल्म 2024 के साल के दिसंबर माह तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई दिखेगी।

Housefull-5

साजिद खान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए जल्द ही सिनेमाघर में दिखाई देगी।अब तक हाउसफुल के चार पार्ट आ चुके हैं और अच्छी खासी बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है हाउसफुल 5 में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख,कृति सेनन,अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडीस,राजपाल यादव और मिथुन चक्रवर्ती अहम किरदार में नजर आते दिखाई देंगे।

अन्य फिल्में

इन फिल्मों के अलावा 2024 में कुछ Upcoming movies Bollywood 2024 में रिलीज होगी,जैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर फिल्म Yodha,रितिक रोशन की  एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म War-2,अजय देवगन की एक्शन फिल्म Raid-2 और साल के अंत तक Brahmastra-2 बॉक्स ऑफिस में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएगी।

Leave a Comment

Fighter film overview