Pushkar Raj thakur Networth, Car Collection, Wife & Family
Pushkar Raj thakur Networth : नमस्ते दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का indiaJana.com के एक और नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल का टाइटल होने वाला है Pushkar Raj thakur Networth,तो आज हम इन्हीं के बारे में बात करने वाले हैं जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि Pushkar Raj thakur एक बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर, entreprenur और बिजनेस कोच हैं और आज के समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा के सब्सक्राइबर्स हैं इसी के साथ-साथ वे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, कोर्सेस, पब्लिक स्पीकिंग और स्पॉन्सरशिप से लाखो रुपए की कमाई करते हैं तो अगर आप Pushkar Raj thakur Networth के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आज के इस आर्टिकल की सहायता से इनके Monthly Income के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
Who is Pushkar Raj Thakur
Pushkar Raj Thakur दिल्ली से बिलॉन्ग करते हैं इनका जन्म 1995 को हुआ था आज के समय में पुष्कर राज ठाकुर के पास यूट्यूब चैनल,पब्लिक स्पीकिंग, बिजनेस कोचिंग,कोर्सेस जहां से वे लाखों रुपए की अर्निंग करते हैं Pushkar Raj thakur के नाम से उनका एक चैनल बना हुआ है जहां पर वे फाइनेंस से रिलेटेड,पर्सनल डेवलपमेंट से रिलेटेड की वीडियो को अपलोड करते हैं और लोगों को यूट्यूब के बारे में भी जानकारी देते हैं और आज के समय में ये बहुत ही फेमस यूट्यूबर हो गए हैं इसी के कारण इनसे मिलने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहते हैं।
Pushkar Raj thakur Networth
अगर बात की जाए Pushkar Raj Thakur की Monthly Income की तो आज के समय में Pushkar Raj thakur के पास यूट्यूब चैनल है जिससे वह 7 से 8 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं इसी के साथ-साथ वे इंस्टाग्राम,फेसबुक और स्पॉन्सरशिप, कोर्सेस,पब्लिक स्पीकिंग के जरिए भी पैसे की कमाई करते हैं। इनकी monthly income 70 से 80 लाख rupee की हैं। Pushkar Raj thakur का टोटल नेट वर्थ 12 करोड रुपए है जो कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की इंस्टाग्राम,फेसबुक,यूट्यूब,कोर्सेस,ब्रांड कोलैबोरेशन और रियल एस्टेट से कमाई करते हैं। कमाल की बात यह है कि पिछले दो-तीन सालों में इनकी नेटवर्थ में 50 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है।
Pushkar Raj Thakur कार कलेक्शन
आज के समय में Pushkar Raj Thakur के पास लैंबोर्गिनी, ऑडी, टीवीएस अपाची बाइक, रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक है जो की कुल मिलाकर के इनके पास 7 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन है।
Pushkar Raj thakur फैमिली
पुष्कर राज ठाकुर के दो भाई बहन हैं उनकी पत्नी का नाम सुभी राज ठाकुर है,कॉलेज के दौरान ही पुष्कर की मुलाकात सुभि राज ठाकुर से हुई और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया कुछ दिनों बाद इस कपल की शादी हो गई और इनकी एक छोटी सी बेबी गर्ल हो गईं जिनके ये माता-पिता बन गए। यह अपने छोटी बेटी से बहुत अधिक प्यार करते हैं उनके साथ अच्छा समय भी व्यतीत करते हैं।
Pushkar Raj thakur सोशल मीडिया अकाउंट
- Instagram:https://www.instagram.com/pushkarrajthakur
- YouTube:https://youtube.com/@PushkarRajThakurOfficial
- Facebook:https://www.facebook.com/PushkarRajThakurOfficial
- Twitter:https://twitter.com/PushkarRThakur
Pushkar Raj Thakur का संघर्ष
बचपन से ही पुष्कर राज ठाकुर एक बड़ा आदमी बनना चाहते थे लेकिन उनके फादर इन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन इन्होंने अपने फादर से मना कर दिया और बिजनेस करने के लिए बोल दिया था 17 साल की उम्र में ही इन्होंने पर्सनल डेवलपमेंट और ह्यूमन साइकोलॉजी सीख चुके थे 17 साल की उम्र से ही इन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था और कुछ दिन बाद नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर दिया था इसके साथ ही साथ वह यूट्यूब चैनल भी खोल चुके थे धीरे-धीरे पुष्कर राज ठाकुर का यूट्यूब चैनल चलने लगा और नेटवर्क मार्केटिंग में भी अच्छी पहचान बन गई उनको लोग जानने लगे फिर पुष्कर कहां पीछे मुड़कर देखने वाले थे और धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते चले गए और उन्होंने आज वह सब हासिल कर लिया है जो आज लोग सपने में सोचते हैं।
” कामयाबी वो नहीं की आपने हासिल क्या-क्या किया हैं कामयाबी तो वो हैं की आपने वो सब हासिल करने के लिए क्या-क्या किया हैं।”
FAQ
Q1: Pushkar Raj thakur कौन है?
A1: पुष्कर राज ठाकुर एक entreprenur,पब्लिक स्पीकर,बिजनेस कोच और फाइनेंशियल एजुकेटर हैं।
Q2:Pushkar Raj Thakur की नेटवर्थ कितनी है?
A2: Pushkar Raj thakur कि नेटवर्थ 10 से 12 करोड़ रुपए हैं।
Q3:Pushkar Raj thakur की ऐज कितनी है?
A3: Pushkar Raj thakur की ऐज 29 वर्ष है।
Q4: Pushkar Raj thakur कहा के रहने वाले हैं?
A4: Pushkar Raj thakur दिल्ली के रहने वाले हैं।
Q5: Pushkar Raj thakur का bussines क्या हैं?
A5: Pushkar Raj thakur फाइनेंस एजुकेशन,पब्लिक स्पीकिंग,बिजनेस कोचिंग और पर्सनेल डेवलेपमेंट की क्लास देते हैं।
Q6: Pushkar Raj thakur की पत्नी का क्या नाम है?
A6: Pushkar Raj thakur की पत्नी का नाम सुभीराज ठाकुर हैं।