PPF Withdrawal Rules ll PPF क्या है?
नमस्ते दोस्तों Indiajana के एक नए आर्टिकल में हम आपका फिर से स्वागत करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको PPF Withdrawal Rules की पूरी जानकारी सरल भाषा में आप तक पहुंचाएंगे जिससे आपको PPF Withdrawal में कोई परेशानी ना आए और आप पूरा ज्ञान यहां से लेकर जाएं और बिना किसी संकोच के PPF से पैसा निकाल पाए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको step-by-step हर एक चीज बताएंगे कि PPF क्या है और इसकी मैच्योरिटी क्या है और आप PPF से पैसा कब निकाल सकते हैं?
What is PPF
PPF एक भारत के सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है इस फंड का पूरा नाम Public Provident Fund है कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकता है इस फंड के माध्यम से आप लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं और PPF में 1.50 लाख रुपए तक अपने आय पर सालाना छूट प्राप्त कर सकते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 7 से 8% तक का सालाना ब्याज प्राप्त हो जाता है PPF में लॉक इन अवधि 15 साल की होती है इसके बाद आप पैसा कभी भी PPF अकाउंट से निकाल सकते हैं PPF में निवेश करने के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं।
PPF Withdrawal Rules
कभी-कभी हमें पैसों की अचानक से आवश्यकता पड़ जाती है तो हम अपनी पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होने से पहले या पीपीएफ अकाउंट को क्लोज करने के बारे में सोचते हैं तो आप कुछ विशेष परिस्थितियों में ही पीपीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी या पीपीएफ अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं
मैच्योरिटी पूरी होने पर पीपीएफ विड्रोल
जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया है कि पीपीएफ अकाउंट का लॉक इन अवधि 15 साल की होती है 15 साल के बाद आप अपना पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे इसके लिए बस आपको 15 साल की मैच्योरिटी पूरी करनी पड़ेगी अगर आप मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी अपने अकाउंट को एक्टिव रखना चाहते हैं तो आप इसे जारी रख सकते हैं पांच-पांच साल के एक्सटेंशन पर।
पीपीएफ अकाउंट पर पार्सल विड्रोल
अगर बात की जाए पार्सल विड्रोल की तो आप पार्सल विड्रोल तभी कर पाएंगे जिस दिन से आपने अकाउंट ओपन करवाया है उसे दिन से लेकर 6 वर्ष बाद आप कुछ विशेष परिस्थिति में ही पार्सल विड्रोल कर पाएंगे जैसे बच्चों की हायर एजुकेशन,शादी का खर्च,मेडिकल इमरजेंसी आदि को पूरा करने के लिए आप अपनी पूरी राशि का 50% की पार्सल विड्रोल कर पाएंगे।
प्रीमेच्योरिटी क्लोज्ड पीपीएफ अकाउंट
अगर आप पार्सल विड्रोल ना करके आप अपने पीपीएफ अकाउंट को क्लोज करवाना चाहते हैं तो इसमें भी कुछ विशेष परिस्थितियों निर्धारित की गई है याद रखें इसमें भी आप 6 वर्ष बाद ही पूरा पैसा निकाल पाएंगे कुछ विशेष परिस्थितियों में जैसे- कोई बड़ी बीमारी(कैंसर), हायर एजुकेशन इत्यादि। आप मैच्योरिटी से पहले अकाउंट क्लोज करना चाहते हैं तो आपके इंटरेस्ट रेट पर एक परसेंट की पेनल्टी भी लगती है।
Conclusion-आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई पीपीएफ अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारी आपको समझ आ गई होगी की पीपीएफ अकाउंट विड्रॉल कैसे करते हैं और किन-किन परिस्थितियों में आप अपना पैसा निकाल सकते हैं।
F&Q
Q1:क्या मैं 5 साल से पहले पीपीएफ खाते से पैसे निकाल सकता हुं?
A1: नहीं,इसमें आप 6 वर्ष के बाद ही आंशिक निकासी कर सकते हैं वह भी कुछ विशेष परिस्थितियों में।
Q2: अगर मैं मेच्योरिटी से पहले अकाउंट से पैसे निकलता हूं तो क्या होगा?
A2: अगर आप मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालते हैं तो आप अपनी राशि का 50% ही निकाल पाएंगे वह भी 6 वर्ष पूरे होने के बाद और इसमें आपके ब्याज पर एक परसेंट की पेनल्टी भी लगती है।
Q3: क्या हम 5 साल बाद पीपीएफ खाता बंद कर सकते हैं?
A3: नहीं,आप 5 साल के बाद पीपीएफ खाता नहीं बंद कर सकते हैं इसमें आपको 6 वर्ष पूरे होने के बाद ही आप प्री क्लोजर करवा सकते हैं।
Q4:पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी अवधि कितनी है?
A4: पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की है हालांकि आप इसे बाद में पांच-पांच वर्ष की अवधि में एक्सटेंशन भी करा सकते हैं।
Q5:हम पीपीएफ की राशि कब निकाल सकते हैं?
A5: आप पीपीएफ अकाउंट से पैसे 15 वर्ष की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद ही निकाल सकते हैं आपको अगर पैसे की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आप कुछ भी विशेष परिस्थितियों में 6 वर्ष के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं।